देश की न्याय प्रक्रिया पर विश्वास:रविशंकर

मंगलवार, 28 सितम्बर 2010 (16:03 IST)
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद हिंदू महासभा के वकील रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हमें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और उम्मीद है कि 30 सितम्बर को हमारे ही पक्ष में फैसला आएगा।

प्रसाद ने कहा कि उक्त मामले में सभी पार्टियों की गवाही हो चुकी है। सबूत भी सामने आ चुके हैं। अब इस मामले में जरा भी देरी नहीं होनी चाहिए।

प्रसाद ने यह भी कहा कि उन्हें देश के लोगों पर पूरा भरोसा है कि वे फैसले का सम्मान शांति के साथ करेंगे। जहाँ तक अयोध्या विवाद का प्रश्न है तो देश की तमाम राजनैतिक पार्टियाँ भी चाहती थी कि इसका फैसला ले लिया जाए।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच 30 सितम्बर को अपना निर्णय सुनाने जा रही है। यदि इस निर्णय पर किसी को आपत्ति होती है या कोई सुलह का प्रस्ताव आता है तो उसके लिए सुप्रीम कोर्ट बैठी हुई है। प्रसाद ने माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज सुनाए गए निर्णय का स्वागत किया है।

कल्याण सिंह की प्रतिक्रिया : उधर कल्याण सिंह ने कहा कि लखनऊ बेंच के फैसले के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया दूँगा। मुझे पूरा विश्वास है कि फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा, क्योंकि यह मामला देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं पर टिका है। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें