उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने शनिवार को कहा कि देश युवकों की पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाया है। उन्होंने एनसीसी छात्रों से कहा कि वे राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें।
उपराष्ट्रपति यहाँ एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर 2010 के उद्घाटन के बाद कैडेट को संबोधित कर रहे थे। अंसारी ने कहा कि इस शिविर में देश के विभिन्न भागों से अलग-अलग भाषाओं और धर्मों के कैडेट भाग ले रहे हैं और एक लघु भारत को प्रस्तुत कर रहे हैं।
इस शिविर में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के एनसीसी के 1900 छात्र और छात्राएँ भाग ले रहे हैं। इनमें से कुछ हुए कैडेट 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगे। (भाषा)