प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह तथा संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में डॉ. मोहम्मद हामिद अंसारी की जीत को शानदार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की जीत बताया है।
डॉ. अंसारी के उपराष्ट्रपति चुने जाने की घोषणा के बाद श्रीमती गाँधी तथा प्रधानमंत्री दोनों ने ही साउथ एवेन्यू स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। उसके बाद तीनों नेताओं ने बाहर आकर संक्षिप्त बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने डॉ. अंसारी की जीत को योग्यता और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की जीत बताया। श्रीमती गाँधी ने उनके निर्वाचन पर खुशी जताते हुए कहा कि संप्रग और उसके सहयोगियों की यह लगातार दूसरी जीत है।
उन्होंने कहा कि पिछले महीने हुआ राष्ट्रपति चुनाव तनावपूर्ण रहा था और इस बार हमने शानदार विजय हासिल की है। उन्होंने इसके लिए संप्रग के सभी घटक दलों के नेताओं, बसपा की अध्यक्ष मायावती तथा अन्य सहयोगी दलों के नेताओं का आभार व्यक्त किया।