Dearness allowance increased in Bihar : बिहार सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस वृद्धि से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत डीए और महंगाई राहत (DR) मिलेगी। इससे उनका डीए और डीआर 252 प्रतिशत हो जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस वृद्धि से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत डीए और महंगाई राहत (DR) मिलेगी। उन्होंने कहा, छठे वेतन आयोग के वेतनमान वाले लोगों के लिए छह प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इससे उनका डीए और डीआर 252 प्रतिशत हो जाएगा।