धर्म संसद के बाहर नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013 (20:44 IST)
FILE
इंडिया प्रोटेक्ट के कार्यकर्ताओं और मोदी के समर्थकों ने धर्म संसद के बाहर पहुंचकर नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। संसद के अंदर संतों की सभा चल रही है।

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रविण तोगड़ियां ने कहा कि धर्म संसद में किसी एक व्यक्ति के लिए चर्चा नहीं होगी। यह संसद 100 करोड़ हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए चर्चा करेगी।

इलाहाबाद में धर्म संसद शुरू हो गई है। इस धर्म संसद में लगभग 10 हजार हिंदू संत और नेता शामिल हो रहे हैं।

माना जा रहा है था कि धर्म संसद में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए कोई प्रस्ताव पारित होगा लेकिन ऐसी संभावना नजर नहीं आती। (वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें