नरेन्द्र मोदी का 'शून्य खराबी' मंत्र

शनिवार, 5 जनवरी 2013 (01:30 IST)
FILE
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के उद्योग जगत से कहा है कि वह वस्तुओं के उत्पादन में ‘शून्य खराबी’ का मंत्र अपनाएं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गुजरात विनिर्माण क्षेत्र में देश की अगुवाई कर रहा है।

मोदी ने यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से कहा, हमारे विनिर्माण क्षेत्र को चमकने के लिए शून्य खराबी का मंत्र अपनाना चाहिए। हमारे कोई भी उत्पाद ठुकराया नहीं जाना चाहिए। आप पैकेजिंग और ब्रांडिंग को महत्व दें।

उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी कोना ऐसा नहीं होना चाहिए जहां यहां बने उत्पाद नहीं बिक रहे हैं। मैं आपको कहना चाहता हूं कि यह संभव है। मोदी गुजरात सरकार तथा दक्षिण गुजरात चैंबर और कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रत्न एवं आभूषण प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें