नरेन्द्र मोदी भाजपा संसदीय दल के नेता बने...

मंगलवार, 20 मई 2014 (21:49 IST)
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज नरेन्द्र मोदी की संसदीय दल के नेता चुने गए। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जबकि मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया। मामले से जुड़ी हर जानकारी...
TV

* नरेन्द्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी को ट्‍वीट कर बधाई दी और बिहार के विकास में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया
* नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति ने औपचारिक न्योता दिया।
* नरेन्द्र मोदी 26 मई को शाम छह बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
* सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
* मोदी के साथ एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।
* मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

* 13 सितंबर को जो काम मिला वह 10 मई को पूर्ण किया और आज जो दायित्व मिला है, जब हम 2019 के चुनाव में फिर मिलेंगे तो मैं देशवासियों को अपनी रिपोर्ट कार्ड दूंगा।
* यह विजय हमारी नहीं, लाखों कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ की जीत है।
* मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं विश्वास दिलाता हूं किसी को भी नीचा देखने की नौबत नहीं आएगी।
* हम में से कोई संगठन से न तो ऊपर है न ही उससे परे है।
* अगले दो साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
* अब परिश्रम की पराकाष्ठा करूंगा।
* यह सरकार गरीबों की है।

* नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद एनडीए के सभी नेताओं- शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाशसिंह बादल समेत दक्षिण भारत के सभी नेताओं ने मुलाकात की और उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

* मोदी ने कहा, वैश्विक परिदृश्य में इस चुनाव को बहुत ही सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।
* किसी की सरकार बनी, कौन प्रधानमंत्री बनेगा यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह वो नतीजे हैं जो दुनिया के सामने भारत की सामर्थ्य बताने के लिए हैं।
* हमें दो बातों पर जोर देना होगा, सबका साथ और सबका विकास। इसी मंत्र को लेकर हमें आगे बढ़ना चाहते हैं।
* यह चुनाव नई आशा का चुनाव है।
* मोदी इसलिए दिख रहा है क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे अपने कंधे पर ‍बैठाया है।
* आज मैंने जो कुछ पाया वह पांच पांच पीढ़ियां खप गई हैं, तब पाया है।
* इस पूरे अभियान में लाखों कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है, उन सभी पीढ़ियों को जिन्होंने राष्ट्वादी विचारधारा के लिए सब कुछ खपा दिया है, उन सबको मैं को‍टि कोटि प्रणाम करता हूं। आज हम उन्हीं की वजह से यहां हैं।
* देश के लिए हम मर नहीं पाए, जूझ नहीं पाए लेकिन कोटि कोटि लोगों ने देश के लिए हमें जीने का अवसर जरूर दिया।
* यहां बैठे सभी लोगों का संकल्प होना चाहिए कि हम देश के लिए जिएं। शरीर का कण कण और समय का पल पल कैसे देश के काम आए, यह हम तय कर लें तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
* मैं आशावादी हूं, मुझे कभी निराशा नहीं होती।
* आशावादी व्यक्ति ही देश को आगे ले जा सकता। निराश व्यक्ति कभी देश को आगे नहीं ले जा सकता।
* मेरी सोच तीसरी प्रकार की है। मैं गिलास को आधा पानी से भरा और आधा हवा से भरा देखता हूं।
* आजादी के कालखंड में पैदा हुए व्यक्ति के नेतृत्व में पहली बार केन्द्र में सरकार बन रही है।
* अब जिम्मेवारी का कालखंड शुरू हो रहा है।
* मैं ऐसा नहीं कहता पिछली सरकारों ने कुछ भी काम नहीं किया। सबने काम करने की कोशिश की है।
* भाजपा को बहुमत का मतलब लोगों ने आशा और विश्वास के साथ मतदान किया है।
* मैंने कहा था- हम चलें या न लें देश चल पड़ा है। आज हम यहां बैठे हैं उसका भी कारण है कि देश चल पड़ा है। हम चलें या न लें।

आडवाणी की किस बात पर रो पड़े नरेन्द्र मोदी, पढ़ें अगले पन्ने पर...



TV
* आडवाणी को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने लगभग रोते हुए आडवाणी की तरफ मु‍खातिब होते हुए कहा कि वे 'कृपा' जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करें।
* मां की सेवा कृपा कतई नहीं हो सकती है। जैसे भारत मेरी मां है। वैसे ही भाजपा भी मेरी मां है।
* मां पर कृपा नहीं सेवा की जाती है। कृपा तो मुझ पर पार्टी की है
* मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है कि कई लोगों के शरीर पर एक कपड़ा था मगर कंधे पर भाजपा का झंडा था।
* अब हमारी जिम्मेदारी है ऐसे लोगों के सपने पूरा करने की।
* सरकार देश के कोटि कोटि लोगों को समर्पित है और मान-सम्मान के लिए तरसती हमारी मां-बहनों के लिए समर्पित है।
* यह गरीब, किसान सबके लिए है। हमारा प्रयास रहेगा कि सबकी आकांक्षा पूरी हो।
* देश के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ी।
* उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान की सामर्थ्य है कि एक सामान्य आदमी इतने बड़े पद तक पहुंचा।
* 125 करोड़ लोगों की उम्मीदें इस संसद पर टिकी हैं।
* मोदी ने आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को प्रणाम किया।
* मैंने मुख्‍यमंत्री बनने के बाद विधानसभा देखी थी।
* आज भी ऐसा ही हो रहा है। संसद भवन में भी आज मैं पहली बार ही आया हूं।
* मोदी ने कहा कि हम यहां पद के लिए लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बैठें।
* पदभार बड़ी बात होती है इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन कार्यभार और जिम्मेदारी सबसे बड़ी चीज होती है।
* हमें इसके लिए अपने आपको इसके लिए समर्पित करना होगा।
* 13 सितंबर 2013 को पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी, मैंने 15 तारीख से काम किया।
* मैंने एक कार्यकर्ता के भाव से काम किया। पार्टी ने दायित्व दिया है उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी चाहिए।
* 15 सितंबर से 10 मई तक काम किया। मैं अहमदाबाद जाने से पहले राजनाथ जी से मिलना चाहता था, उन्होंने कहा कि आप थके नहीं हो क्या? मैंने एक अनुशासित सिपाही की तरह अध्यक्षजी को रिपोर्ट की। 15 सितंबर से 10 मई तक जो जिम्मेदारी दी, उसे भली भांति पूरा करने की कोशिश की।
* इतने दिनों हमें सिर्फ एक दिन एक कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। वह भी हमारे घोसी जिलाध्यक्ष के निधन के कारण ऐसा नहीं हो सका। मैंने जो काम लिया उसे पूरा करने का प्रयास किया है।
* अटलजी का नाम लेकर भावुक हुए नरेन्द्र मोदी।
* मोदी ने कहा कि यदि अटलजी आज यहां होते तो सोने पर सुहागा होता। उनका आशीर्वाद हमारे साथ साथ सदा सदा बना रहे।
* नरेन्द्र मोदी ने सभी भाजपा नेताओं का आभार जताया, जिन्होंने सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना।
* मैं राजनाथजी और आडवाणी जी का भी आभारी हूं, जिनका आशीर्वाद मुझे मिला।

अगले पन्ने पर... क्या बोले राजनाथ और आडवाणी...


* आडवाणी ने कहा कि यह नरेन्द्र भाई मोदी की कृपा है कि भाजपा को यह अवसर मिला है। ऐसा अवसर पहली बार आया है। मैं मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं। मेरा अभिनंदन और प्रणाम स्वीकार करें।
* लालकृष्ण आडवाणी ने स्वीकार किया कि नरेन्द्र भाई के नेतृत्व में जो अभियान चला, उसी के परिणामस्वरूप भाजपा को इस तरह के परिणाम मिले।
* वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जीवन में कई ऐतिहासिक प्रसंग आते हैं।
* आडवाणी ने संसद का इतिहास भी बताया।
* उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे होते हैं कि कोई उनकी आलोचना करे तो आंसू आ जाते हैं और प्रसन्नता करे तो भी आंसू आ जाते हैं।
* देश को आजादी मिली तब भी आंखों में आंसू आ गए।
* आपातकाल समाप्त हुए तब भी आंखों में आंसू आ गए।
* आज जब नरेन्द्र भाई का स्वागत किया तब भी आंखों में आंसू आ गए।

* राजनाथसिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति और जनजाति के सांसद भाजपा के।
* राजनाथसिंह ने कहा कि जहां भाजपा नहीं थी, वहां भी अब पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है।
* भारत की राजनीति अब भारतीय जनता पार्टी बनाम अन्य हो गई है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।
* राजनाथ ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल को भी याद किया।
* उन्होंने कहा कि मुखर्जी और उपाध्याय के स्वप्नों को साकार करने के भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी पसीना बहाया है, लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मोदी के नेतृत्व में यह स्वप्न पूरा हो पाया।
* राजनाथ ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को स्पष्ट किला है।
* राजनाथसिंह ने नरेन्द्र मोदी के संसदीय दल के नेता चुने जाने का एलान किया।
* राजनाथ ने कहा कि आडवाणी ने नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया है और कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके नाम का समर्थन किया है
* गोपीनाथ मुंडे ने मोदी के नाम का अनुमोदन किया और मोदी की शुभकामनाएं दीं कि वे जनता की अपेक्षाओं को पूरा करें।
* रविशंकर प्रस्ताव, मुख्‍तार अव्वास नकबी ने भी मोदी के नाम का समर्थन किया।
* अरुण जेटली, थावरचंद गेहलोत ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।
* वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने भी नरेन्द्र मोदी के नाम अनुमोदन किया।
* भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के साथ मैं भी संसद भवन में पहली बार आया हूं।
* वैकेया नायडू ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन।
* मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी द्वारा रखे गए प्रस्ताव का समर्थन किया।
* आडवाणी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया।
* राजनाथसिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है
* नरेन्द्र मोदी पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में पहली बार पहुंचे हैं और देखिए पहली बार में ही वे भाजपा संसदीय दल के नेता बनने वाले हैं।
* राजनाथसिंह ने कहा कि मैं यहां पार्टी अध्यक्ष के रूप में नहीं बल्कि निर्वाचन अधिकारी के रूप में मौजूद हूं।
* मंच पर नरेन्द्र मोदी के साथ वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथसिंह मौजूद हैं।


* भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू।
* मोदी ने संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा टेका।
* संसद पहुंचे मोदी, सेंट्रल हाल में आडवाणी के पैर छुए।
* कुछ ही देर में शुरू होगी संसदीय दल की बैठक, 11.50 तक बैठक में आएंगे मोदी।
* 25 या 28 मई को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे मोदी।
* आज दोपहर 2.30 बजे होगी मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात।
* राजग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज अपराह्न राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा।
* सुषमा स्वराज, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी और वैंकेया करेंगे प्रस्ताव का अनुमोदन।
* लालकृष्ण आडवाणी भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव करेंगे।
* भाजपा संसदीय दल की बैठक आज। मोदी चुने जाएंगे भाजपा संसदीय दल के नेता।
* आज शाम‍ मणिनगर विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे मोदी। इस्तीफे के बाद यहां विदाई भाषण भी देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें