पाक उच्चायोग के राजनयिक का निधन

सोमवार, 12 अक्टूबर 2009 (11:57 IST)
पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक का रविवार रात वसंत विहार इलाके में स्थित अपने निवास में बिजली का झटका लगने के बाद निधन हो गया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि उच्चायोग में राजनीतिक सलाहकार एम. खान आफरीदी (47) को रात करीब साढ़े आठ बजे अपने निवास के स्नानघर में बिजली का झटका लगा था।

आफरीदी को तत्काल वसंत विहार स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि उनके शव को कल ही रात पाकिस्तान ले जाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें