विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सितंबर में होने वाले अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह महासभा के अधिवेशन में भाग लेने नहीं जा रहे हैं। इसकी बजाय प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर उनके टेक्सास स्थित विश्राम स्थल क्राफोर्ड जाएँगे। इस यात्रा की तिथियाँ अभी तय नहीं है।
क्राफोर्ड यात्रा के बारे में मीडिया में इस आशय की खबर छपी थी कि प्रधानमंत्री ने इस निमंत्रण को ठुकरा दिया है, लेकिन बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है तथा यात्रा की तिथियाँ बाद में तय होगी।
प्रणव मुखर्जी लगातार दूसरी बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।