प्रधानमंत्री का गोंदिया दौरा स्थगित

शनिवार, 9 फ़रवरी 2008 (14:54 IST)
बाबा आमटे के निधन के कारण प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने शनिवार को महाराष्ट्र के गोंदिया का दौरा स्थगित कर दिल्ली वापस लौट आए। बाबा आमटे का निधन गोंदिया के निकट चंद्रपुर जिले में शनिवार तड़के हो गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) पंकज गुप्ता ने गोंदिया से बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है और वह पुणे से सीधे दिल्ली वापस लौट गए हैं।

गोंदिया में आज दोपहर प्रधानमंत्री को एक सुपर थर्मल पावर केंद्र की आधार शिला रखनी थी। गोंदिया के तिरोदा में बनने वाले इस सुपर थर्मल पावर केंद्र की लागत आठ हजार करोड़ रुपए की है और इससे एक हजार 980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री को गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे पर राजीव गाँधी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी की आधारशिला रखनी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें