राणे की आधी मांगें मान सकती है कांग्रेस

FILE
नई दिल्ली। लगता है कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता नारायण राणे पार्टी आलाकमान को अपनी पूरी मांग मनवाने में विफल रहे हैं। कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि उनकी आधी मांगें मानी जा सकती हैं।

नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक वरिष्ठ केंद्रीय नेता ने कहा कि इस हफ्ते राज्य सरकार के उद्योग मंत्री से इस्तीफा देने वाले राणे राजस्व विभाग के साथ ही प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख का पद भी चाहते हैं।

नेता ने कहा कि राणे से कहा गया कि उन्हें दोनों में से कोई एक पद ही मिल सकता है।

पृथ्वीराज चव्हाण मंत्रालय से इस्तीफा देने के बाद राणे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके एक दिन बाद कांग्रेस की तरफ से ऐसे संकेत दिए गए हैं। राणे ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर इस्तीफा दिया था।

कैबिनेट से सोमवार को इस्तीफा देने वाले राणे ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बदलाव की जरूरत के अपने रुख के साथ राहुल से मुलाकात की।

बहरहाल कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको ने राज्य में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन पर जोर दिया और सुझाव दिया कि यह नैसर्गिक है कि विधानसभा चुनावों से पहले ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने को लेकर रस्साकशी होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राकांपा पिछले 15 वर्षों से महाराष्ट्र में मिलकर सरकार चला रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें