रामदेव बनाएँगे राजनीतिक पार्टी

मंगलवार, 16 मार्च 2010 (22:36 IST)
FILE
जाने-माने योगाचार्य स्वामी रामदेव ने मंगलवार को घोषणा की कि वे अगले तीन साल के अंदर एक नया राजनीतिक दल बनाएँगे, जो अगले आम चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, लेकिन वह स्वयं पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे।

रामदेव ने बताया कि वह पहले ही 'भारत स्वाभिमान' आंदोलन शुरू कर चुके हैं और पूरे देश में उसके सदस्य हैं। वे अगले आम चुनावों में किसी राजनीतिक पद पर नहीं होंगे और न ही उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत स्वाभिमान आंदोलन के माध्यम से हम अपने सदस्य हर साल बढ़ा रहे हैं। ये ही सदस्य जिला स्तर पर चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुनेंगे और उसके बाद चुनावों से पहले हम अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देंगे, लेकिन वे व्यक्तिगत तौर चुनाव नहीं लड़ेंगे।

रामदेव ने कहा कि अगले तीन साल में वे नई पार्टी का नाम घोषित कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा की सभी 543 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रामदेव ने कहा कि वे देश में छिपे कालेधन को बाहर निकालकर देश के विकास कार्यो में लगाएँगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें