रेप पीड़िता के परिवार से मिलीं मायावती, कहा...

रविवार, 1 जून 2014 (13:07 IST)
FILE
बदायूं। बसपा मुखिया मायावती ने रविवार को बदायूं में रेप पीड़िता के बयान की निंदा की। उन्होंने कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर सपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा क‍ि बदायूं के लोग डरे हुए हैं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं का बुरा हाल है।

मायावती ने कहा‍ कि उत्तरप्रदेश में कानून का नहीं जंगलराज है। प्रदेश सरकार यदि हालात काबू करने में स्वयं को असमर्थ पाती है तो उसे जनता के हित में खुद ही इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए, वरना राज्यपाल से एक बार फिर हमारा आग्रह है कि वे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें।

मायावती ने कहा कि अपराधी को नहीं छोड़ेगी। उन्होंने पार्टी की ओर से दोनों परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि परिवार ने सरकार की मदद नहीं ली है पर उनकी मदद को स्वीकार कर लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें