शरद पवार इस्तीफा दें-भाजपा

गुरुवार, 5 नवंबर 2009 (09:15 IST)
FILE
भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर बढ़ती महँगाई को रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की माँग की है।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कीमतों ने तो सभी हदें पार कर दी हैं। लोग अब यह बोझ और नहीं सहन कर सकते। एक ओर जहाँ चीनी 40 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है, वहीं गन्ना किसानों को अपनी खड़ी फसल का मूल्य नहीं मिल रहा है। इससे पहले पवार ने दिन में कहा था कि कीमतें अगले कुछ दिनों में कम होंगी, लेकिन फौरन राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

जावड़ेकर ने कहा हम कृषि मंत्री शरद पवार के इस बयान की निंदा करते हैं कि महँगाई कम नहीं होगी और लोगों को इसका सामना करना होगा। एक मंत्री को इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें