शीर्ष कंपनियों के सीईओ का वेतन 10 करोड़

रविवार, 27 जुलाई 2014 (15:09 IST)
FILE
नई दिल्ली। देश की सूचीबद्ध शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का औसत वेतन 10 करोड़ रुपए सालाना बैठता है। हालांकि यह अमेरिका में कंपनियों के इसी स्तर के अधिकारियों को मिलने वाले सालाना वेतन का मात्र 10 फीसद है। अमेरिका में सीईओ का औसत वेतन 100 करोड़ रुपए है।

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की कंपनियों ने अपने शीर्ष कार्यकारियों को वित्त वर्ष 2013-14 में औसतन 9.9 करोड़ रुपए का वेतन दिया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 8.5 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार के 30 शेयरों के बेंचमार्क इंडेक्क्स डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज की कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन इस अवधि में 1.75 करोड़ डॉलर यानी 105 करोड़ रुपए रहा, वहीं ब्रिटेन व जर्मनी में शीर्ष कार्यकारियों का औसत वेतन क्रमश: 60 व 50 करोड़ रुपए रहा।

यदि सार्वजनिक क्षेत्र की 6 कंपनियों को भी शामिल किया जाए तो सेंसेक्स की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के औसत वेतन में और गिरावट आएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें