सट्टेबाजों के कोडवर्ड, कोई रावण तो कोई कौआ....

शुक्रवार, 31 मई 2013 (12:26 IST)
FILE
मुंबई। सट्टेबाज ने सट्टेबाजों आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए कोर्ड वर्ड बनाकर रखा था। कभी सीधी भाषा में बात नहीं करते। वे दांव लगाते तो उनके अपने कोडवर्ड होते हैं, जो कोई सट्टेबाज ही समझ सकता है।

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग उजागर होने के बाद से पुलिस इन कोडवर्ड की सचाई पता लगाने की कोशिश में थी और ‍आखिरकार उसे कामयाबी मिल ही गई। मुंबई पुलिस ने नामी खिला‍ड़ियों और उनके एवज में सट्टेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नामों का खुलासा किया है।

आगे पढ़ें, सचिन बटकू तो.. रोतरू श्रीसंथ


FILE


सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के लिए बटकू नाम दिया गया, वहीं एक मैच के दौरान मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने वाले श्रीसंथ के लिए रोतरू नाम रखा गया है।
ये थे खिलाड़ियों के कोडवर्ड- सचिन तेंदुलकर- बटकू, क्रिस गेल- रावण, एस. श्रीसंथ-रोतरू, लसिथ मलिंगा- मक्की।

आगे पढ़ें कौन है फिक्सरों के मॉडल...


FILE

कैंसर से जंग जीत चुके टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का कोडवर्ड नाम 'मॉडल' था, वहीं वीरेंद्र सहवाग-चश्मा, हरभजन सिंह- टोपी, अजीत चंदीला- मोगली, अंकित चव्हाण- कौआ, विंदू दारासिंह- जैक, गुरुनाथ मयप्पन- गुरुजी, एमएस धोनी को 'हेलीकॉप्टर' के कोडवर्ड का नाम दिया गया था। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें