सारदा घोटाला : मिथुन चक्रवर्ती से होगी पूछताछ?

रविवार, 13 जुलाई 2014 (16:03 IST)
FILE
नई दिल्ली। सीबीआई सारदा पोंजी घोटाले में बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुला सकती है, क्योंकि एजेंसी ने पाया है कि प्रोमोटर्स की प्रोमोशन गतिविधियों का कथित तौर पर वे हिस्सा थे।

एजेंसी सूत्रों ने बताया कि सीबीआई योजनाओं के साथ जुड़े सभी लोगों से एक प्रक्रियागत तौर पर पूछताछ होगी। योजनाओं के जरिए हजारों निवेशक कथित जालसाजी के शिकार हुए।

सूत्रों ने बताया है कि चूंकि चक्रवर्ती प्रोमोटर्स द्वारा कराई गई प्रोमोशनल गतिविधियों का हिस्सा थे इसलिए उनसे पूछताछ होगी। हालांकि सूत्रों ने यह विवरण देने से इंकार कर दिया कि बयान दर्ज कराने के लिए उनको कब बुलाया जाएगा? चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया मांगे जाने पर एसएमएस का जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि मिथुन से पूछताछ जरूरी है, क्योंकि वे ग्रुप द्वारा शुरू मीडिया प्लेटफॉर्म के ब्रांड एम्बेसेडर थे। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ग्रुप के काम और कोषों के प्रवाह को जानने के लिए उनका बयान दर्ज करेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें