हिन्दी भाषी लोगों की हत्याओं पर वार्ता

शुक्रवार, 10 अगस्त 2007 (23:12 IST)
असम में बीती रात उग्रवादियों द्वारा फिर से हिन्दी भाषी लोगों को अपनी हिंसा का निशाना बनाए जाने से उत्पन्न सुरक्षा स्थिति के बारे में शुक्रवार को केन्द्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता ने असम के गृह सचिव से मंत्रणा की।

सूत्रों के अनुसार आठ बिहारी मजदूरों की कल रात हावड़ा घाट थानान्तर्गत सुदूरवर्ती ऊँचाहार गाँव में हत्या कर दी गई। हत्याओं के पीछे उल्फा तथा केएलएनएलएफ उग्रवादी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है। इस वर्ष जनवरी में भी ऊपरी असम के जिलों में असमी अलगाववादी गुटों ने 65 बिहारी मजदूरों की हत्या कर दी थी।

दोनों सचिवों की बातचीत में राज्य में फिर से हिन्दी भाषी लोगों को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त और कड़े करने विशेष तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें