1 फरवरी: बजट समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर...
सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (08:51 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सुबह 11 बजे कोरोना काल में मोदी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी... 1 फरवरी से देश में होंगे 6 बड़े बदलाव... 1 फरवरी को इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर...
08:57 AM, 1st Feb
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार सुबह 11 बजे कोरोना काल में मोदी सरकार का पहला बजट पेश करेगी। बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जाएगी। स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिए जाने की भी उम्मीद की जा रही है। बजट से जुड़ी हर जानकारी...
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का बजट पेश करेगी। इस दिन से LPG गैस सिलेंडर के दाम बदलने, मुंबई में सभी के लिए लोकल के चलने, IRCTC की ई-कैटरिंग सेवा शुरू होने समेत 5 बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं। इनका आप पर सीधा असर होगा।
ठंड के तेवर अभी भी सख्त बने हुए हैं। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। उत्तर भारत के कई नगरों में शीतलहर से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।