महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। यहां लगभग सभी शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब भी 105.41 रुपए पर बनी हुई है, जबकि मुंबई में यह 120.51 रुपए है।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में मिल रहा है। यहां 1 लीटर पेट्रोल 123.47 पैसे प्रति लीटर का है जबकि राज्य के नांदेड़ और सिंधुदूर्ग में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 122.78 और 122.04 रुपए है। गोंदिया में पेट्रोल के दाम 121.98 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 122.85 रुपए प्रति लीटर है तो हनुमानगढ़ में 1 लीटर पेट्रोल के 122.24 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।
हालांकि सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान निकोबार में है। यहां पेट्रोल पर महज 4.93 रुपए लीटर वैट वसूला जा रहा है। यहां पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 91.45 रुपए है जबकि यहां डीजल के दाम 85.83 रुपए प्रति लीटर है। परभणी में 1 लीटर डीजल की कीमत 106.04 रुपए लीटर है। इस तरह परभणी और अंडमान में 1 लीटर पेट्रोल में 32.02 रुपए का अंतर है। परभणी की तुलना में अंडमान में डीजल भी 20.21 रुपए सस्ता है।