-1989 में लोकसभा चुनाव हुए जिनमें अमित शाह को गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के जननेता लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव प्रबंधन का उत्तरदायित्व सौंपा गया। अमित शाह, आडवाणीजी के लिए 2009 के लोकसभा चुनावों तक चुनावी रणनीति तैयार करते रहे।
-1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी।
-भाजपा ने अमित शाह के समर्पण, परिश्रम और संगठनात्मक क्षमताओं को सम्मानित कर उन्हें 2014 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। शाह के चुनावी प्रबंधन की वजह से भाजपा कई राज्यों में चुनाव जीतने में सफल रहे। कई राज्यों में चुनाव मैदान में हार के बाद भी भाजपा की सरकार बनी। इसका श्रेय भी इस दिग्गज नेता को ही दिया गया।
-साल 2014 में सोलहवीं लोकसभा चुनाव के समय भाजपा को शानदार जीत दिलाने के बाद अमित शाह का यह विजयी अभियान रुका नहीं और इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमतों से जीत दिलाने का करिश्मा कर दिखाया।