जीतो खुशियां कॉन्टेस्ट के तीसरे सप्ताह के विजेता

Webdunia
सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (21:57 IST)
इंदौर। वेबदुनिया-डायचे वेले क्विज के तीसरे सप्ताह में भी 10 भाग्यशाली लोगों ने 1 लाख रुपए के इनाम जीते हैं। सभी 10 विजेताओं को 10-10 हजार रुपए के मोबाइल इनाम के रूप में भेजे जाएंगे।
 
 यदि आप अभी इस क्विज का हिस्सा नहीं बने हैं तो भी आपके पास 10 हजार रुपए जीतने का आखिरी मौका है। इसके अलावा जो पहले से खेल रहे हैं, उनके पास बंपर इनाम जीतने का मौका भी है। 
 
दूसरे सप्ताह में जिन 10 विजेताओं ने मोबाइल इनाम के रूप जीता है, उनमें आनंद सोनवानी (बलरामपुर, छत्तीसगढ़), वंदना सोनगरा (गुरुग्राम, हरियाणा), उमेश कुमार (हजारीबाग, झारखंड), मनोज जैन (जयपुर), पुष्पा अग्रवल्ला (जोरहाट, असम), जयनारायण (दिल्ली), संदीप त्रिपाठी (मुंबई), शलभ जैन (इंदौर), मोहम्मद मुबीन (दिल्ली) और शशांक भूधर (पुणे) हैं।
 
वेबदुनिया-डायचे वेले की यह क्विज 2 अप्रैल से चल रही है और आगामी 1 मई 2021 तक चलेगी। जो यूजर्स अभी तक क्विज में भाग नहीं ले पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वे इस सप्ताह क्विज में हिस्सेदारी कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख