अगले 2 वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां जोड़ने की योजना : रेलवे बोर्ड के अनुसार उसने अगले 2 वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां जोड़ने की योजना बनाई है जिसके बाद 8 लाख से अधिक अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये सभी 10,000 बोगियां एलएचबी श्रेणी की हैं, जो उन्नत सुरक्षा सुविधाएं और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करती हैं।(भाषा)