तवांग मामले में संसद में हंगामा, राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट (लाइव अपडेट्स)

बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (11:28 IST)
नई दिल्ली। तवांग मामले में भारत को मिला अमेरिका का साथ, अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में, कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर अमित शाह ने बुलाई बैठक, संसद में हंगामें के आसार समेत इन खबरों पर बुधवार, 14 दिसंबर को रहेगी सबकी नजर... पल-पल की जानकारी...

-तवांग मामले में लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा।
-राज्यसभा में विपक्ष का वॉकआउट। 
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमें और पुरे देश को जानकारी दें।
-व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि हमें खुशी है कि दोनों पक्ष जल्दी से अलग हो गए। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और भारत और चीन को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय माध्यमों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
-संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी दोनों देशों से सीमा पर तनाव को कम करने का आह्वान किया।
-चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के बाद कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति सामान्यत: स्थिर है।
-विदेश मंत्री एस जयशंकर UN हैडक्वॉर्टर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
-कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर गृह मंत्री शाह की दोनों राज्यों के CM के साथ मीटिंग।
-अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई।
-FIFA वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना फाइनल में
-भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी