जम्मू। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के कारण आई बाढ़ में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हालांकि अभी जानमाल के नुकसान को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पानी के सैलाब में कई कैंप बह गए। इन कैंपों में लोग ठहरे हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के जॉइंट पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार धमाके के साथ बादल फटा। बादल फटने से वहां बहने वाली नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में गुफा के आसपास बने कुछ टेंट भी बह गए।