BJP election manifesto released in Jammu Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणा-पत्र) जारी किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 इतिहास बन गया है और अब इसकी कभी वापसी नहीं होगी। मां सम्मान योजना के तहत हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को प्रतिवर्ष 18000 रुपए दिए जाएंगे और उज्जवला लाभार्थियों को हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
शाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहता हूं कि नतीजे चाहे जो भी हों, हम आपको गुज्जरों को दिए गए आरक्षण को छूने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में जम्मू-कश्मीर का स्वर्णिम युग देखा गया। शांति, प्रगति और विकास सुनिश्चित हुआ।
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
आतंकवाद का खात्मा : अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के पनपने में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए श्वेत पत्र जारी किया जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा सुनिश्चित करेंगे। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करता हूं कि वे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें पांच साल का कार्यकाल दें। ALSO READ: अमित शाह बोले, जम्मू कश्मीर आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में हुआ तब्दील
उन्होने कहा कि धारा 370 और 35ए अब पास्ट बन चुका है, वो हमारे संविधान का हिस्सा नहीं हैं। इससे पूरा भारत और जम्मू-कश्मीर की जनता खुश है। क्योंकि धारा 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर के अंदर युवाओं को उनके हाथ में पत्थर और हथियार पकड़ाती थी। आज मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास के क्षेत्र में ढेर सारे काम हुए हैं। ALSO READ: जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने को लेकर क्या बोले राहुल गांधी
किसान सम्मान निधि : उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसमें मौजूदा 6000 रुपए के अलावा 4000 रुपए भी शामिल होंगे। कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम करेंगे, जिससे किसानों के लिए सिंचाई पंप और अन्य मशीनरी संचालित करना आसान होगा। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु तीन क्षेत्रीय विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी, साथ ही जम्मू में SEZ के रूप में आईटी कब की, उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क एवं किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना की जाएगी। ALSO READ: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के करोड़पति उम्मीदवार
शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में निर्बाध कनेक्टीविटी के लिए 'हर सुरंग तेज पहल' योजना के अंतर्गत साधना पास सुरंग, कटरा-बनिहाल रेलवे सुरंग जैसी परियोजनाओं को पूरा करेंगे। 10 हजार किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कों के निर्माण के साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गांव पीछे न छूटे।