1984 दंगा : बंद 186 मामलों की फिर से होगी जांच

बुधवार, 10 जनवरी 2018 (19:28 IST)
नई दिल्ली। 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े 186 मामलों की फिर से जांच की जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा बंद किए गए 186 मामलों की जांच फिर से होगी। शीर्ष अदालत का यह फैसला इसके द्वारा गठित एक समिति की सिफारिश के बाद आया है।
 
 
समिति ने 241 बंद पड़े मामलों में से 186 को फिर से खोलने और इसकी पुन: जांच कराए जाने की सिफारिश की है। इस समिति में पिछले साल उच्चतम न्यायालय के दो पूर्व न्यायाधीशों को शामिल किया गया था, जिसे मामला बंद किए जाने के औचित्य की जांच करनी थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी