न्यायालय ने पूछा है कि क्या केंद्रीय विद्यालयों में सुबह के वक्त होने वाली संस्कृत और हिन्दी की प्रार्थना असंवैधानिक है? न्यायालय ने इसे गंभीर संवैधानिक मुद्दा करार देते हुए कहा कि कि इस पर विचार जरूरी है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि केंद्रीय विद्यालयों में 1964 से हिन्दी-संस्कृत में सुबह की प्रार्थना हो रही है जो पूरी तरह असंवैधानिक है।