उन्होंने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मैंने प्रत्यक्ष कराधान के खाके की घोषणा की है, ताकि कुछ छूटों को धीरे-धीरे खत्म कर कॉर्पोरेट कर घटाकर 25 प्रतिशत पर लाया जा सके। हम अगले कुछ दिनों में ऐसी कर छूटों को सार्वजनिक करेंगे जो हम पहले दौर में खत्म करना चाहते हैं।’
कापरेरेट कर में कटौती के पहले चरण के बारे में उन्होंने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि यह निकट भविष्य में आएगा जब नया वित्त विधेयक पेश होगा।’ जेटली ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘नेशनल स्ट्रैटेजी डे ऑन इंडिया’ सम्मेलन में यह टिप्पणियां कीं।