किसान आंदोलन से लेकर चक्रवाती तूफान बुरेवी तक, इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (08:20 IST)
कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान आज 7वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं... तमिलनाडु पर मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे आज... 2 दिसंबर की बड़ी खबरें...
08:57 AM, 2nd Dec
टीम इंडिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली चार बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज टी नटराजन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। शुभमन गिल को भी मिला मौका। 3 मैचों की सीरीज पहले ही टीम इंडिया हार चुकी है।
कृषि कानून पर 3 केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही। किसान 7वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। गुरुवार को एक बार फिर बैठक होगी। इस बीच हरियाणा की खाप पंचायतों से जुड़े किसान भी दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे आंदोलन और तेज होने की आशंका है.. पढ़िए विस्तार से...
दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर मंगलवार को चक्रवाती तूफान 'बुरेवी' का रूप लिया और 2 दिसंबर को इसके श्रीलंकाई तट को पार करने की संभावना है। श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है। पढ़िए विस्तार से...