अहमदाबाद/ राजकोट। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से कथित तौर पर जुड़े तथा गुजरात कुछ आतंकी हमले के प्रयास कर चुके दो भाइयों, जो सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) से जुड़े एक अंपायर के बेटे हैं, को राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने शनिवार देर रात राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार कर लिया।