गुजरात में दो आईएस आतंकी गिरफ्तार, मोबाइल में मिला बम बनाने का वीडियो

रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (22:08 IST)
अहमदाबाद/ राजकोट। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से कथित तौर पर जुड़े तथा गुजरात कुछ आतंकी हमले के प्रयास कर चुके दो भाइयों, जो सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) से जुड़े एक अंपायर के बेटे हैं, को राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने शनिवार देर रात राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार कर लिया।
 
 
उनके खिलाफ फांसी और उम्रकैद जैसी कड़ी सजा का प्रावधान करने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 121 यानी भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने अथवा ऐसी गतिविधि को बढ़ावा देने तथा 120 बी यानी आपराधिक षड्‍यंत्र समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके पास से बरामद सामग्रियों को जांच के लिए विधि
विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। एटीएस उनके हैंडलर की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। 
 
 
उनके पास से बारूद तथा नकाब और कम्प्यूटर आदि बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही आईएसआईएस से जुड़ा साहित्य तथा बम बनाने की प्रक्रिया और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज की डाउनलोड की गई सॉफ्ट प्रतियां बरामद की गई हैं। एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी जेके भट्ट ने कहा कि उनके तार इराक और सीरिया तक पहुंचे थे।
 
उधर एटीएस के डीएसपी बीएच चावड़ा ने अहमदाबाद में पत्रकारों को बताया कि क्रिकेट अंपायर तथा सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से हाल में सेवानिवृत्त हुए राजकोट निवासी आरिफ रामोडिया के बड़े बेटे वसीम को राजकोट से तथा छोटे बेटे नईम को भावनगर से पकड़ा गया।
 
दोनों की फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर गतिविधियों के चलते आईएसआईएस से उनके जुड़ाव का पता चला तथा पिछले 3 माह से ही उन पर एटीएस नजर रख रही थी। नईम ने बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए की पढाई की थी जबकि वसीम अलंग में शिपब्रेकिंग यार्ड से जुड़े रोजगार में था। दोनों को अहमदाबाद से गई एटीएस की टीमों ने पकड़ा।
 
दोनों से आगे पूछताछ की जा रही है। दोनों ने अकेले ही लोगों को मारने और गाड़ियों को जलाने आदि जैसी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का असफल प्रयास भी किया था तथा उनकी आगे भी ऐसी योजना थी। वे दो-तीन साल पहले ऑनलाइन आईएसआईएस से जुड़े लोगों की संपर्क में आने के बाद उनसे प्रभावित हुए थे। पिछले कुछ समय से वे काफी गंभीर हो गए थे और इसीलिए उनकी धरपकड़ करनी पड़ी। चावड़ा ने इस बात से इंकार किया कि वसीम की पत्नी भी इस मामले में संलिप्त है। 
 
ज्ञातव्य है कि गुजरात पुलिस ने शनिवार को ही राजकोट में महाराष्ट्र से आई एक बस से दाउद इब्राहीम गिरोह के 4 बदमाशों को पकड़ा था, जो जामनगर के एक व्यवसायी की हत्या के लिए आए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें