Delhi Metro : दिल्ली में मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर बनेंगे, कैबिनेट से मिली मंजूरी

बुधवार, 13 मार्च 2024 (16:54 IST)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के दो नए गलियारों- लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मंजूरी दे दी। ये दोनों गलियारे 20.762 किलोमीटर के हैं।
 
कितना है बजट : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दोनों गलियारों की कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपए अनुमानित है। इसका वित्तपोषण केंद्र, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण एजेंसियों से किया जाएगा।
 
ये स्टेशन बनेंगे : इन कॉरिडोर पर इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत जी ब्लॉक में आठ नए इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी परिचालन लाइनों के बीच इंटरकनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार करेंगे। दिल्ली मेट्रो पहले से ही अपने विस्तार के चौथे चरण के तहत 65 किलोमीटर का नेटवर्क बना रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी