जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (08:18 IST)
मुख्य बिंदु
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक आतंकी की पहचान फयाज वार के रूप में हुई है।
 
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी संगठन LeT के दो आतंकियों को सोपोर मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है। इनमें से एक फयाज वार सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल था। 
 

Two terrorists of proscribed terror outfit LeT neutralized during the Sopore encounter. One of them Fayaz War was involved in several attacks & killings of civilians and security forces personnel. He was the last perpetrator of violence in north Kashmir: IGP Kashmir to ANI pic.twitter.com/4ZVLhbND0n

— ANI (@ANI) July 23, 2021
इस बीच पुलिस ने कानाचक सेक्टर में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को भी मार गिराया। इसमें से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।

Jammu and Kashmir: A drone was shot down in Kanachak area and explosive material was recovered. pic.twitter.com/amPKBVVq77

— ANI (@ANI) July 23, 2021
2 आतंकी गिरफ्तार : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में नवगठित लश्कर-ए-मुस्तफा (LEM) नामक आतंकवादी संगठन के 2 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी