20 पेज का रिज्यूम, इंटरव्यू बिना मिली जॉब

सोमवार, 20 जून 2016 (10:20 IST)
आज के जमाने में जॉब मिलना है मुश्किल काम। आपके रिज्यूम पर बहुत कुछ निर्भर करता है।  20 पेज लंबा रिज्यूम, आप भी कहेंगे बहुत अधिक लंबा हो जाएगा परंतु इस युवक के 20 पेज लंबे रिज्यूम के दम पर उसे मिली बिना इंटरव्यू बेहतरीन जॉब। आखिर क्या है इस रिज्यूम की खासियत। 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया  
 
सुमुख मेहता, अपनी वर्तमान कंपनी में एमबीए ग्रेजूएटेस के लिए करीब 160 रिज्यूम बना चुके थे, जब उन्होंने खुद के लिए एक रिज्यूम बनाने का फैसला किया। 
 
उन्होंने प्रेस्टिजियस जीक्यू मैग्जीन में मार्केटिंग हेड पोस्ट के लिए अप्लाय किया। उनका रिज्यूम 20 पेज लंबा था और दिखने में बिल्कुल जीक्यू ( GQ magazine ) मैग्जीन जैसा। अपने रिज्यूम के अलग अलग पेजों पर उन्होंने अपनी खूबियों को बखूबी शामिल किया। 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया  
इस रिज्यूम में फोटो शूट्स, ग्राफिक डिजाइन और कंटेंट राइटर्स को शामिल कर इसे बिल्कुल मैग्जीन जैसा बनाया। उनका काम जीक्यू मैग्जीन के ब्रिटिश एडिटर-इन-चीफ को इतना पसंद आया कि उन्हें इंटरव्यू ही जॉब ऑफर कर दी गई। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें