महंगी पड़ी पेट के कीड़े मारने की दवा, 200 बच्चे बीमार

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (08:11 IST)
नई दिल्ली। बिहार, राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में 200 स्कूली बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, उन्होंने ‘नेशनल डिवर्मिंग डे’ के मौके पर पेट के कीड़े मारने की गोलियां खिलाए जाने के बाद बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी।
 
बिहार में ये गोलियां खाने के बाद एक स्कूल के 100 छात्रों ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया।
 
राजस्थान के झुंझनू जिले में एक स्कूल के 58 बच्चों ने इन गोलियों को खाने के बाद मिचली आने की शिकायत की जिसके बाद उनका इलाज किया गया।
 
झुंझनू के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन ढोलपुरिया ने बताया कि चिदवाड़ा में एक निजी स्कूल के बच्चों ने गोलियां खाने से मिचली आने की शिकायत की जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर घर भेज दिया गया।
 
हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, कैथल और बरारा कस्बे में 40 स्कूली बच्चों ने पेट में दर्द और बेचैनी महसूस होने की शिकायत की।
 
छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चंपा जिले के दो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे एलबेंडाजोल गोली खाने के बाद बीमार पड़ गए।
 
जांजगीर-चंपा कलेक्टर ओपी चौधरी ने बताया कि बच्चों को जयजयपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें