22 दिसंबर, AMU में पीएम मोदी के भाषण समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर
मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (07:52 IST)
नई दिल्ली। किसान आंदोलन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी का भाषण और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने लगवाया कोरोना वैक्सीन समेत इन खबरों पर मंगलवार, 22 दिसंबर को रहेगी सबकी नजर...
08:00 AM, 22nd Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम इसलिए खास है क्योंकि ऐसा 56 साल बाद होने जा रहा है जब देश का प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम को संबोधित करेगा।
केंद्र के नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर हरियाणा और उत्तरप्रदेश से लगी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों ने क्रमिक भूख हड़ताल जारी। सरकार से बातचीत के प्रस्ताव पर किसान संगठन आज करेंगे फैसला। बिहार के किसानों से भी आंदोलन से जुड़ने की अपील।
उत्तर भारत के कई हिस्से शीत लहर की चपेट में हैं और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। भारतीय मौसम अधिकारियों ने जताई जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना। पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र में शीत लहर चलने की संभावना।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को देश को आश्वस्त करने के लिए टेलीविजन पर सीधी प्रसारण में फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगवाया।