महंगाई पर संसद में संग्राम, लोकसभा सोमवार तक स्थगित (Live Updates)

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (15:36 IST)
नई दिल्ली। संसद में महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रदर्शन, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में भारी बारिश, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज फेयरवेल डिनर देंगे पीएम मोदी, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच आज... पल-पल की जानकारी... 

-लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर शुक्रवार को भारी शोर-शराबा किया जिसके कारण कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद सोमवार अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
-लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर शुक्रवार को भारी शोर-शराबा किया जिसके कारण कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।
-विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण संसद के मॉनसून सत्र में लगातार 5वें दिन निचले सदन में प्रश्नकाल बाधित रहा।
-सुबह निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा। लेकिन कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
-महंगाई पर संसद में संग्राम, विपक्षी सासंदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन।
-मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी समेत कई दिग्गज प्रदर्शन में शामिल।
-उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने दौपदी मुर्मू से मुलाकात कर राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी।
-अहमदाबाद में कांग्रेस दफ्तर पर कालिख पोती, लिखा हज हाउस।
-संसद में आज भी महंगाई पर हंगामे के आसार।
-उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी।
-उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर माधोगढ़ के चिरिया सलेमपुर में भारी बारिश के चलते डेढ़ फुट गहरा गड्ढा हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को ही 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। विपक्षी नेताओं ने सड़क का वीडियो शेयर पर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा।
-यूपी के बांदा में बिजली गिरने से 6 की मौत, 7 घायल
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज फेयरवेल डिनर देंगे पीएम मोदी।
-उपराष्‍ट्रपति चुनाव से तृणमूल कांग्रेस ने किया किनारा।
-भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में आज।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी