26 फरवरी : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (08:14 IST)
नई दिल्ली। कैट द्वारा बुलाए गए भारत बंद, कोरोना वायरस समेत इन खबरों पर 26 फरवरी, शुक्रवार को रहेगी सबकी नजर...
रेलवे ने बुकिंग काउंटरों पर भीड़ खत्म करने और एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल ऐप पर अपने यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा चालू करने का फैसला किया है।
ALSO READ: खुशखबर, मोबाइल ऐप पर UTS के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे
महाराष्ट्र में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21 लाख 29 हजार 821 तक पहुंच गए।
ALSO READ: महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 8000 से ज्यादा Corona केस
द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी की खामियों को दूर करने, डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया है। कैट का दावा है कि भारत व्यापार बंद में 40,000 से अधिक व्यापारिक संगठनों के आठ करोड़ व्यापारी शामिल होंगे।
ALSO READ: व्यापारियों और ट्रांसपोर्टस का आज बुलाया भारत बंद, इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर...

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी