खुशखबर, मोबाइल ऐप पर UTS के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (07:30 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने बुकिंग काउंटरों पर भीड़ खत्म करने और एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल ऐप पर अपने यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा चालू करने का फैसला किया है।
 
रेल मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय रेलवे में गैर आरक्षित ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं। गैर आरक्षित टिकटों की बुकिंग में यात्रियों को असुविधा से बचाने एवं टिकट खरीदते समय काउंटरों पर एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के नियम के अनुपालन के लिए यह फैसला किया गया है।
 
जोनल रेलवे के उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा के अलावा गैर उपनगरीय खंडों पर भी यह सुविधा फिर से बहाल की जाएगी।
 
यह सुविधा तब रोक दी गई थी जब पिछले साल कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी