गोलीबारी के बीच भारत-पाक सीमा पर बनेंगे 28 हजार से ज्यादा बंकर

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2018 (12:26 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से बढ़ती गोलीबारी और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में बढ़ती दहशत पलायन के बीच सरकार ने फैसला लिया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर 28 हजार 400 से ज्यादा बंकर बनाए जाएंगे। इस लिए सरकार ने बजट भी पास कर दिया है। 
 
जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सोमवार को लिए फैसले में कहा है कि इनमें से 1431 सामुदायिक भवन और 13 हजार निजी बंकर बनाने का काम भी जुलाई से शुरू हो जाएगा।
 
गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में कठुआ, सांबा, जम्मू, राजौरी और पूंछ जिलों के लिए 14 हजार बंकरों के निर्माण करने के लिए 415 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि पीड़ितों को एनडीआरएफ की दरों के मुताबिक मुआवजा दिए जाएगा। इतना ही सरकार द्वारा गोलीबारी में मारे गए पशुओं का मुआवजा भी 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया जा सकता है।
 
सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की दो नई बटालियनों के लिए मार्च में ही 105 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया है। पाकिस्तान इस साल जनवरी से अब तक 1200 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है। 
 
गौरतलब है कि मार्च 2018 में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा था कि सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम करने के लिए 14 हजार 460 बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है। बंकर निर्माण के लिए केंद्र ने 415.73 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दी है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख