मोदी के मुद्रा लोन से 12 करोड़ को फायदा, इनमें से 3.25 करोड़ ने पहली बार किया व्यापार
मंगलवार, 29 मई 2018 (11:22 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 12 करोड़ लाभार्थियों को छह लाख करोड़ रुपए के मुद्रा ऋण बांटे हैं। यह कार्य, उनकी सरकार की गैर - वित्तपोषित को वित्तपोषित करने की पहल के तहत किया गया है।
मुद्रा ऋण के लाभार्थियों के साथ एक बातचीत में मोदी ने कहा, 'इन 12 करोड़ लाभार्थियों में से करीब 28 प्रतिशत यानी 3.25 करोड़ लोग पहली बार उद्यम शुरू करने वाले लोग हैं।'
उन्होंने कहा कि इसमें 74% लाभार्थी महिलाएं हैं जो संख्या में करीब नौ करोड़ हैं। 55% ऋण अनुसूचित जाति / जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत मोदी ने आठ अप्रैल 2015 को की थी। इसका मकसद छोटे और मझोले उद्यमियों को गैर - कारपोरेट और गैर - कृषि काम के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराना था। (भाषा)