live : बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (11:55 IST)
29 march Updates : पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सुपूर्द ए खाक किया जाएगा। पल पल की जानकारी...


02:57 PM, 29th Mar
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम हुआ। अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग क्रबिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
बांदा जेल में माफिया नेता मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की न्यायिक जांच के आदेश।

11:54 AM, 29th Mar
-बांदा मेडिकल कॉलेज में 5 चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा। कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्‍तार को सुर्पुद ए खाक किया जाएगा।
-काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
-राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक अलग तरह का प्रदेश बन गया है। मौत और हत्या का फर्क मिट गया है। मौत और हत्या का फर्क जब मिट जाए तो अराजकता होती है।


08:37 AM, 29th Mar
मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी। 18 मार्च से ही मुख्तार की तबीयत काफी खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था।

08:13 AM, 29th Mar
मुख्‍तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने कहा कि आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला। लेकिन अब पूरा देश सब जानता है, 2 दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई। 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था, हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।  उमर ने कहा कि बड़े भाई अब्बास की पेरोल के लिए आज कोर्ट जाएंगे।

07:34 AM, 29th Mar
-उत्तर प्रदेश में सुरक्षा सख्‍त, सीएम योगी के अधिकारियों को निर्देश, किसी भी हाल में कोई अप्रिय घटना ना हो।
-मुख्‍तार अंसारी का पोस्टमार्टम सुबह 9 बजे बांदा में किया जाएगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी होगी।
-पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।
-जहर के आरोपों के चलते विसरा सुरक्षित रखा जाएगा।
-मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी।
-पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर के कालीबाग के कब्रिस्तान में सुपूर्द ए खाक होंगे अंसारी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी