PM Modi in india: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों 3 देशों की यात्राएं कीं। इस दौरान उन्होंने कुछ सभाएं और करीब 50 मीटिंग्स की हैं। लेकिन गुरुवार को भारत लौटते ही वे काम पर लग जाएंगे। सुबह 11 बजे पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी के बारे में कहा जाता है कि फ्लाइट में ही अपनी नींद पूरी कर लेते हैं।
बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम को जोरदार स्वागत किया। जापान, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की उनकी अभूतपूर्व यात्रा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पालम एयरपोर्ट टेक्निकल एरिया के बाहर उनका भव्य स्वागत किया। पिछले कुछ दिनों में, पीएम मोदी ने तीन देशों में कई बैठकें की हैं, अब वे भारत में आयोजनों व बैठकों में लग जाएंगे। ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर पीएम मोदी थकते क्यों नहीं।
गुरुवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के उद्घाटन कषणा करेंगे। जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में की तीन देशों की यात्रा पर थे और इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलनों में विश्व के 24 से अधिक नेताओं के साथ बातचीत की, जिनमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं।
28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन के समारोह में शामिल होंगे। हालांकि इसे लेकर विवाद चल रहा है। करीब 19 राजनीतिक दलों ने संसद भवन समारोह का बायकॉट किया है।
Edited by navin rangiyal