स्वच्छता अभियान एक सतत अभियान : पाटिल ने कहा कि शौचालयों के निर्माण से महिलाओं को विशेष रूप से फायदा हुआ है और उन्हें अब अंधेरे की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती जिससे उनकी सुरक्षा भी बढ़ी है, वहीं उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में स्वच्छता अभियान के कारण 3 लाख बच्चों की जान बची है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान एक सतत अभियान है।(भाषा)
ALSO READ: स्वच्छता अभियान में शामिल हुए पीएम मोदी, लोगों से की अपील