राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा- हर फैसला जनता के हित में

Webdunia
मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (10:50 IST)
नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही संसद में बजट सत्र की शुरुआत हुई। इसमें उन्होंने मोदी सरकार के काम का लेखा जोखा रखा। यह पहला मौका था जब जब राष्‍ट्रपति मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही है। राष्‍ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें... 
-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा, ‘2047 तक हमें एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता के सभी स्वर्णिम अध्याय हों। हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो ‘आत्मनिर्भर’ हो और अपने मानवीय कर्तव्यों को पूरा करने में सक्षम हो।’
-हर कल्याणकारी योजना के पीछे महिला सशक्तिकरण।
-आतंकवाद के खिलाफ दुनियाभर में सुनी जा रही है भारत की बात।
-भारत की जीवटता अमर थी, अमर रहेगी।
-देशवासियों को हर दिन 55 हजार गैस कनेक्शन दिए गए।
-9 साल में 250 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले गए। 300 से ज्यादा विश्‍वविद्यालय खोले गए। 5000 से ज्यादा नए कॉलेज खोले गए।
-जल्द ही 525 जिले हाईवे से जुड़ेगे। ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क 7 लाख किमी से ज्यादा हुआ।
-27 शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। 
-देश में एयरपोर्ट की संख्‍या बढ़कर 147 हुई।
-मेड इन इंडिया का लाभ मिलना शुरू।
-दुनिया की कई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां भारत आई।
-सैकड़ों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है।
-मोबाइल फोन निर्यात करने वाला देश बना भारत।
-अग्निवीर योजना शुरू की गई। इससे युवाओं को राष्‍ट्र की सेवा का अवसर मिल सकेगा।
-रक्षा निर्यात बढ़कर 6 गुना हुआ।
-देश में स्टार्टअप की संख्या 90 हजार के पार
-आदिवासियों के हित में भी सरकार ने कई बड़े फैसले किए।
-मुफ्त सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने की योजना लाए।
-पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर होने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा।
-पीएम किसान निधि के तरह लाखों किसानों की मदद।
-भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस पॉवर बन रहा है। हम अपना प्राइवेट सेटेलाइट लांच कर चुके हैं।
-सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचा। हर वर्ग, हर तबके तक मदद पहुंचाई जा रही है। भारत ने गरीब का जीवन बचाने में सर्वोच्च प्राथमिकता दी और कोरोना काल में कोई गरीब भूखा नहीं सोया।
-3.5 करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए गए। आयुष्‍मान योजना ने गरीबों को मुफ्‍त ‍इलाज दिया। 9000 जनऔेषधी केंद्र लोगों को सस्ती दवाएं दे रहे हैं।
-मोदी सरकार ने हर फैसला राष्‍ट्रहित में लिया। 
-राष्‍ट्रपति ने कहा, ITR भरने के कुछ ही दिन बाद रिटर्न।
-टैक्स भरना आसान, GST में पारदर्शिता।
-370 से लेकर तीन तलाक तक साहसिक निर्णय लिए।
-स्थिर, निडर और निर्णय लेने वाली सरकार।
-विरासत के साथ आधुनिकता को फायदा।
-भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहा है।
-देश में तेजी से फैसले लेने वाली सरकार।
-25 साल में विकसित भारत की ओर कदम।
-भ्रष्‍टाचार से देश को मुक्ति मिल रही है।
-LOC और LAC पर दुस्साहस का जवाब दिया।
-नए युग के निर्माण का अवसर।
-ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर है। ऐसा भारत हो जिसमें गरीब ना हो।
-सबका साथ, सबका विकास मंत्र
-9 साल में कई सकारात्मक बदलाव आए।

-संसद पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया स्वागत।
-कुछ ही देर में संसद के संयुक्त सत्र को करेंगी संबोधित।
--राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्‍ट्रपति भवन से संसद के लिए निकली।
<

Delhi | Ceremonial escort to President Droupadi Murmu to Parliament to address the joint session at the start of the Budget session

(Source: DD) pic.twitter.com/YZgGMkqYiW

— ANI (@ANI) January 31, 2023 >-बजट सत्र से पहले पीएम मोदी बोले, अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत
-भारत के बजट पर दुनिया की नजर। भारत से दुनिया को उम्मीद
-बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
-उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश, सबसे पहले देशवासी।
-कुछ ही देर में शुरू होगा राष्‍ट्रपति का अभिभाषण। 
-BRS, AAP ने किया संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला।
-कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर से उड़ानों में विलंब के कारण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उसके कई अन्य सांसद बजट सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण के अवसर पर उपस्थित नहीं रह सकेंगे।
-पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, 'खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में विलंब हो रहा है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे जी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद दोनों सदनों की बैठक में होने जा रहे राष्ट्रपति के अभिभाषण में मौजूद नहीं रह सकेंगे।'
<

ख़राब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ानों में देरी की वजह से राज्य सभा में विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खरगे और कई कांग्रेस सांसद आज सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों के सामने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उपस्थित नहीं हो पाएँगे ।

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 31, 2023 >-आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार।
-सुबह 11 बजे राष्‍ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत। वित्त मंत्री संसद में पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण।
-आसाराम को आज सुनाई जाएगी महिला शिष्या से बलात्कार मामले में सजा, सोमवार को अदालत ने माना था दोषी। 2013 में महिला ने दर्ज करवाया था मामला। 
-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2023 के लिए भारत की विकास दर 6.1% रहने का अनुमान जताया।
-अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की टीम पाकिस्तान पहुंचेगी, या फंड रिलीज करने पर फैसला होगा।
-जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कई इलाको में बर्फबारी जारी। सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा असर।