आईजीआई पर फर्जी सीमाशुल्क अधिकारी बन मजदूर से लूटे 4.15 लाख

मंगलवार, 27 जून 2023 (16:42 IST)
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 लोगों ने फर्जी सीमाशुल्क अधिकारी बनकर एक व्यक्ति (53) से कथित रूप से 4  लाख रुपए से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा लूट ली। पीड़ित सऊदी अरब में मजदूर के तौर पर काम करता है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्राथमिकी के अनुसार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला मोहम्मद सुलेमान रविवार सुबह सऊदी अरब से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा था।
 
शिकायत में बताया गया कि हवाई अड्डे के बाहर 2 आरोपी खुद को सीमा शुल्क का अधिकारी बताते हुए सुलेमान को पार्किंग इलाके में ले गए। रास्ते में उन्होंने पीड़ित का पासपोर्ट और सामान ले लिया। इसके बाद पीड़ित को एक कार में बैठाकर महिपालपुर ले जाया गया जिसे अन्य व्यक्ति चला रहा था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कार को सुनसान इलाके में रोककर उसका मोबाइल फोन और 19 हजार सऊदी रियाद (4.15 लाख रुपए) और 2 हजार रुपए छीन लिए। आरोपियों ने पीड़ित से पूछा कि उसके पास मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा कहां से आई? पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ित को गाड़ी से बाहर निकाल दिया और ये बोलकर निकल गए कि वे अपने वरिष्ठ अधिकारी को लेकर वापस आएंगे। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी