4 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी देशभर की नजर

सोमवार, 4 जनवरी 2021 (11:09 IST)
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के 40वें दिन एक बार फिर किसान यूनियन और सरकार के बीच बातचीत होगी। यह आठवें दौर की बातचीत होगी। इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के आगे के इलाज को लेकर मेडिकल बोर्ड बैठक करेगा।
 
सरकार और किसानों की बैठक : कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। आज दोपहर किसान यूनियन और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक होगी।
 
‘नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल’ का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय माप पद्धति सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे। वे ‘नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल’ और ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रीय पर्यावरण संबंधी मानक प्रयोगशाला की आधारशिला भी रखेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे।
 
सौरव गांगुली के उपचार के लिए बैठक : 9 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड आज बैठक करेगा और गांगुली के परिवार के सदस्यों के साथ आगे की उपचार योजना पर चर्चा करेगा। गांगुली की स्थिति को देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी