कारखानों में काम करने वाले 40 प्रतिशत कामगार नई नौकरी की तलाश में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (22:59 IST)
मुंबई। कारखानों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले 40 प्रतिशत ब्लू कॉलर कर्मचारी बेसब्री से नौकरी बदलने की तलाश में हैं। ऐसे कर्मचारियों से संबंधित भर्ती मंच वर्कइंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ब्लू कॉलर कर्मचारी कारखानों, मशीनरी इकाइयों और निर्माण स्थलों आदि में मुश्किल और श्रमसाध्य काम करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।ALSO READ: अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत
 
रिपोर्ट से पता चलता है कि 22 प्रतिशत कामगार बेहतर वेतन की तलाश में नौकरी बदलना चाह रहे हैं। इसके अलावा 20 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने करियर विकास के अवसरों को नौकरी बदलने की वजह बताया जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने व्यक्तिगत कारणों को इसकी वजह बताया। इन कारणों में स्थानांतरण, शिक्षा पूरी करना या पारिवारिक परिस्थितियों में बदलाव शामिल हैं।ALSO READ: राहुल गांधी बोले- वायनाड, प्रियंका से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता
 
वर्कइंडिया के मंच पर 1,100 उत्तरदाताओं से मिली जानकारी के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट कहती है कि वर्तमान नियोक्ताओं द्वारा छंटनी या वित्तीय अस्थिरता की चिंता के कारण भी नई नौकरी की तलाश की जाती है। लगभग 48 प्रतिशत उम्मीदवारों ने कहा कि वे नौकरी पाने के बाद भी नौकरी की तलाश से जुड़े ऐप का इस्तेमाल करते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी