तिरुपति बालाजी मंदिर में पहले दिन आया 43 लाख रुपए का चढ़ावा

Webdunia
शुक्रवार, 12 जून 2020 (23:29 IST)
तिरुपति। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते 80 दिन से अधिक के लॉकडाउन के बाद तिरुमला में पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर 11 जून को फिर से खुल गया और मंदिर के खुलने के पहले दिन मंदिर की पवित्र हुंडी में श्रद्धालुओं से 43 लाख रुपए का चढ़ावा आया। यह जानकारी मंदिर के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मंदिर के फिर से खुलने पर मात्र सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई और कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए यह सीमा भविष्य में भी जारी रहेगी। अधिकारी ने कहा कि हुंडी को शुक्रवार को खोला गया और उसमें 11 जून को श्रद्धालुओं के चढ़ावे को निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि हुंडी से सोना और चांदी के चढ़ावे के अलावा 43 लाख रुपए नकद भी निकले।

उन्होंने कहा कि इस बीच दिन के दौरान पूजा के लिए प्रवेश के वास्ते लिए गए 300 रुपए के प्रवेश टिकट से करीब नौ लाख रुपए प्राप्त हुए। ये टिकट श्रद्धालुओं द्वारा पूरे देश से ऑनलाइन लिए गए। ये टिकट अधिकतर आंध्र प्रदेश से लिए गए थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले हुंडी से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपए निकलते थे।

टीटीडी बोर्ड ने गत फरवरी में अपनी विशेष बैठक में मंदिर बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी थी जो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए करीब 3310 करोड़ रुपए के थे। इसमें से 1351 करोड़ रुपए श्रद्धालुओं के चढ़ावे से मिलने का अनुमान जताया गया था।
टीटीडी बोर्ड ने गत फरवरी में अपनी विशेष बैठक में मंदिर बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी थी जो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए करीब 3310 करोड़ रुपए के थे। इसमें से 1351 करोड़ रुपए श्रद्धालुओं के चढ़ावे से मिलने का अनुमान जताया गया था। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते मंदिर को 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख