रिलायंस जियो, रेलवे का ऑफशियल सर्विस प्रोवाइडर है। रेलवे के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस जियो ने नया JioRail ऐप लांच किया है। जियो के 4जी वोल्टी फीचरफोन जियोफोन पर अब ग्राहक जियो के इस ऐप से रेल टिकट बुक करा सकते हैं। जानिए क्या है इस जबरदस्त ऐप की 5 खास बातें...
- PNR स्टेट्स चैकिंग, ट्रेन टाइमिंग, ट्रेन रूट्स और सीट उपलब्धता के बारे में भी JioRail ऐप से जानकारी मिल सकेगी।
- स्मार्टफोन के लिए बने IRCTC के ऐप की तरह JioRail ऐप से भी ग्राहक तत्काल बुकिंग कर सकेंगे।
- जियोफोन के जिन ग्राहकों के पासIRCTC का एकाउंट नहीं है, वे JioRail ऐप का इस्तेमाल कर नया एकाउंट भी बना सकते हैं।